You are here

Acharya89's blog

चिंचीपिशाचनी भबिष्य दर्शन साधना

Submitted by Acharya89 on Mon, 05/20/2024 - 00:25

सामग्री : नीलबर्ण भोजपत्र, गोरोचन, केसर, दूध
मंत्र : ॐ क्रीं चिंचीपिशाचनी स्वाहा।।

चिंचीपिशाचनी बिधान :
गोरोचन, केसर और दूध इन सबको मिलाकर भोजपत्र पर अष्ट-दल की रचना करें, प्रत्येक दल पर मायाबीज (ह्रीं) लिखें । इसे अपने सिर पर धारण कर लें और मंत्र का यथासम्भब जाप करें । रोजना २-३ घंटे इसका जाप लगातार ७ दिन करने के बाद यखिणी स्वयं प्रकट होकर आपको भूत भबिष्य का बर्णन करती है ।

अत्यंत दुर्लभ कर्णपिशाचिनी साधना

Submitted by Acharya89 on Mon, 05/20/2024 - 00:21

कर्णपिशाचिनी साधना एक प्राचीन और गुप्त तांत्रिक कला है , जिसमे ब्यक्ति अद्दितीय शक्तियों को प्राप्त करने केलिए उपासना और मंत्रों का अभ्यास करता हैं । इस साधना के माध्यमसे आत्मा की उर्जा को जागृत किया जाता है और अत्यधिक साधना और समर्पण के साथ सिद्धि प्राप्त किया जा सकता है । यह एक गहरी और मानसिक अभ्यास है जो आत्मा के साथ जुडा होता है और अद्दितीय अनुभबों का द्वारा खोल सकता है ।

दुर्लभ कर्णपिशाचिनी साधना मंत्र :

प्रश्न का भेद जानना

Submitted by Acharya89 on Mon, 05/20/2024 - 00:17

मंत्र को सिद्ध करें । रोगी का हाथ पकड़ कर प्रश्न का भेद जानना मंत्र स्मरण करें तो मन में प्रश्नोत्तर की भाबना पैदा होगी ।चौपाया जानवर या बस्तु की चोरी, किसी के गमन पर उस स्थान की मिट्टी मंगाये तथा प्रुछ्क के घर से गेहू या चाबल ७ मुठी सात बार घुमाकर मंगाये । मिट्टी को अक्षत या गेंहूं में डाल देबे, फिर मंत्र जप कर प्रश्नोत्तर हेतु सम या बिषम अंक सोच कर गेहू या चाबल उठाये तो उनको सम या बिषम गिनकर उसका फलादेश जाने ।

बार्ताली देबी साधना

Submitted by Acharya89 on Mon, 05/20/2024 - 00:14

यह एक अत्यन्त प्राचीन ब दुर्लभ साधना है, इस बार्ताली साधना का सही बैदिक स्वरूप यहाँ प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहा हुं । भगबती बार्ताली का सीधा सम्बंन्ध कुण्ड्लिनी देबी से है, जो सूख्यम शरीर के षट्चक्रों का नियन्त्रण करती हैं । इस साधना से साधक को ब्रह्मात्व की प्राप्ति हो जाती है । इसकी सिद्धि से दु:ख, दरिद्रता का नाश होता है ।

गडा धन मंत्र प्रयोग विधि हिंदी में

Submitted by Acharya89 on Mon, 05/20/2024 - 00:07

काले रंग की मुर्गी, जिसका मांस भी लगभग काला हो, उसकी चर्बी को अपनी आँखों में लगाने से पृथ्वी में गढ़ा हुआ धन दिखलाई देता है ।

गडा धन मंत्र :
“ओं कनक स्फुटि बिश्व के सेना चींग अंजनी परमा दृष्टि कुरु कुरु स्वाहा ।”

महा लक्ष्मी जी के 11 कल्याणकारी मंत्र प्रयोग

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 23:59

आज के समय इस समाज में धन को बहुत महत्व दिया गया है । इसलिए अध्यात्म की द्रष्टि से धन पाने के लिए आप महा लक्ष्मी जी उपासना द्वारा ही यह संभव कर पाते है । माँ लक्ष्मी जी की उपासना के बहुत से मार्ग है जिनमें से मंत्र द्वारा उनकी उपासना करना एक है । मंत्र द्वारा किसी भी देव या देवी बहुत ही शीघ्रता से प्रसन्न किया जा सकता है व उनसे इच्छित आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है ।

गडा धन जानने के लिए मंत्र

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 23:53

गडा धन जानने के लिए मंत्र : "ॐ नम: श्रीं ह्रीं क्लीं सर्बनिधि प्रख्य नमो बीचे स्वाहा ।"
कौआ की जीभ , काली गौ के दूध में औटाकर काढ़ा बनायें, घी निकालकर 108 बार मंत्र पढ़कर काजल बनायें । आंखों में अंजन करे तो गढ़ा धन दिखाई दे ।

मालामाल होने के अदभुत तांत्रिक प्रयोग मंत्र

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 23:47

अगर आप धन प्राप्त करना चाहते हैं । धन की कमी से जूझ रहे हैं तो हम आपको एक अत्यन्त प्रभावी उपाय बताने जा रहे हैं, जिसके प्रयोग से आप धन-धान्य से परिपूर्ण रहेंगे । धन का अभाव आपको छुएगा नहीं । यह प्रयोग आपको धन प्रयोग में सहायक सिद्ध होगा । बस जरूरत इस बात की है कि आप पूर्ण आस्था व विश्वास को मन में धारण कर इस प्रयोग को करें ।

कोई व्यक्ति श्वेत वस्त्र धारण करके, श्वेत ऊन से निर्मित आसन पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके लाल मूंगे की बनी माला से निम्नलिखित मंत्र का जप करेगा । वर्ष के बारहों महीने उसे धन का अभाव कभी नहीं रहेगा ।

शेयर मार्केट में लाभदायक आकस्मिक धन प्राप्ति मंत्र साधना

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 23:41

धन प्राप्ति तो एक ऐसी क्रिया हैं जो सबके मन को भांति हैं जीवन मे धन के बिना किसी भी चीज का वैसा अस्तित्व नही हैं जैसा की होना ही चाहिए । आधिन्काश आवश्यकताए तो केबल धन के माध्यम से कहीं जायदा सुचारू रूप से पूरी हो जाती हैं ..पर धन का आगमन भी तो एक अनिवार्य आवश्यकता हैं पर जो एक बंधी बंधाई धन राशि हर महीने मिलती हैं वह तो एक निश्चित रूप से खर्च होती हैं..

श्रीकुबेर मंत्र सिद्धि कैसे प्राप्त करें ?

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 23:36

प्रयोग-1

श्रीकुबेर मंत्र :” अ ऊँ नमो कुबेराय वैश्रवणाय अक्षय। समृद्धि देहि कनक धारायै नम:।।”

Pages

Subscribe to RSS - Acharya89's blog