You are here

Acharya89's blog

रहस्यमयी मंगला चमारी साधना

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 22:10

आज हम आपको एक ऐसी साधना के विषय में जानकारी देने वाले है जिसके सिद्ध करने पर वह एक स्त्री के रूप में आपके साथ पत्नी रूप में रहती है । मंगला चमारी साधना एक ऐसी ही साधना है जिसके सिद्ध करने पर जातक मंगला चमारी को पत्नी स्वरुप पाकर सम्पूर्ण सुख की प्राप्ति करता है ।
साधना में ध्यान देने योग्य :-
मंगला चमारी साधना ऐसे व्यक्ति ही करें जिसकी अभी तक शादी न हुई हो या जिसकी पत्नी का देहांत हो चुका हो या तलाक हो चुका हो | मंगला चमारी साधना सिद्ध होने पर वह पत्नी रूप में जातक के रहती है ।

मंगला चमारी साधना विधि :

दिव्य यक्षिणियां के 32 अचूक मंत्र

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 22:07

साधारणतया 36 यक्षिणियां हैं तथा उनके वर देने के प्रकार अलग-अलग हैं। यहां 32 मंत्रों की विशेष जानकारी दी जा रही है। अन्य मंत्र अत्यंत गोपनीय है। इन मंत्रों की यक्षिणियां रंग, रूप, प्रेम, सुख, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सफलता, संपन्नता, वैभव, पराक्रम, रिद्धि-सिद्धि, धन-धान्य, संतान सुख, रत्न जवाहरात, मनचाही उपलब्धियां, राज्य प्राप्ति और भौतिक ऐश-ओ-आराम देती है। शत्रु भय दूर करती हैं। आत्मविश्वास और सौन्दर्य से भरपूर कर देती हैं।

रतिप्रिया यक्षिणी साधना और विधि विधान

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 22:03

माला : सफ़ेद हकीक अथवा रुद्राक्ष
आसन – लाल कम्बल
दिशा- पश्चिम
समय : रात्रिकालीन 11 बजे से
कुल 51 माला जाप, समय निर्धारित नही क्यूंकि कुछ को 7 दिन कुछ को 14 दिन कुछ को 6 माह का समय भी लग जाता है सिद्धि में।

रतिप्रिया यक्षिणी मंत्र – “ ॐ क्लीं आगच्छ रतिप्रिये स्वाहा ”

तुलसी यक्षिणी साधना कैसे करें ?

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 21:58

यदि आपकी पदोन्नति नहीं हो रही है तो, भी यह तुलसी यक्षिणी साधना की जा सकती है । या सरकारी नोकरी की इच्छा रखते है तो भी यह दिव्य साधना अवश्य संपन्न करे। निश्चित आपकी कामना पूर्ण हो जाएगी।

तुलसी यक्षिणी साधना विधि:

Pages

Subscribe to RSS - Acharya89's blog