You are here

बाहन तथा अन्य सुख साधनों की प्राप्ति का प्रयोग

Submitted by Acharya89 on Sun, 05/19/2024 - 22:55

बाहन (सबारी) तथा अन्य सुख : साधनों की प्राप्ति के लिए निम्नलिखित प्रयोग प्रभाबकारी कहा गया है ।

किसी भी मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को बाज की दोनों टांगे लाकर किसी नदी के तट पर पहुँचे और उसके जल में स्नान करने के उपरान्त पानी में खड़े – खड़े ही निम्नलिखित मंत्र का १००८ की संख्या में जप करें ।

मंत्र –“ॐ नमो देबदेबेश । नम: इन्द्राय । नम: बाहन – सुख दातार: । बिष्णबे नम: ।”

जप पूरा हो जाने पर उन दोनों टांगों में से एक एक छोटा टुकडा काटकर अपने पास रख लें तथा शेष भाग को नदी के जल में प्रबाहित कर घर लौट आयें । बहां उक्त दोनों टुकडो को स्वर्ण अथबा ताबें के किसी एक ही ताबीज में भरकर उसका मुँह बन्द कर दें । तदुपरांत उसमें लाल रंग का रेशमी डोरा पिरोकर, उस ताबीज को अपने कण्ठ में धारण कर लें ।

इस प्रयोग से बाहन तथा अन्य इच्छित सुखों की प्राप्ति होती है ।

क्या लिखा है आपके भाग्य में जाने अपनी जन्म कुंडली के माध्यम से। पाए मार्गदर्शन आचार्य प्रदीप कुमार जी से (मो.): 9438741641 /9937207157 {Call / Whatsapp}