video marketing के क्या फायदे हैं ?
Digital marketing के इस समय में मार्कटिंग करने के एक नहीं बल्कि कईं तरीके हैं । इसमें सबसे प्रभावी तरीका है - video marketing जो लोगों पर सबसे ज़्यादा प्रभाव छोड़ती है । video marketing agency हो या फिर कोई digital marketing company अपने product and services के लिए सभी लोग video marketing का इस्तेमाल कर ही रहे हैं । इसका फायदा भी service providers को मिला है । ऐसे में video marketing service के लिए हर कोई best video marketing service provider की खोज करता है लेकिन संतुष्ट नहीं हो पाता । लेकिन अब ये पूरी तरह संभव है क्योंकि mariox software pvt. Ltd आपके पास उपलब्ध है, जो देता है आपको सबसे बेहतर और सस्ती मार्केटिंग सर्विस । आइए जानते हैं कि mariox software pvt. Ltd कितने रूपों में डिजिटल मार्केटिंग सर्विस प्रदान करता है -
- Seo services
- Graphic design
- App development
- Website development
- Paid marketing
अब आते हैं वीडियो मार्केटिंग पर, वीडियो मार्केटिंग को अगर सीधे शब्दों में समझा जाए तो किसी ब्रैंड या उत्पाद को लोगों तक पहुंचाने के लिए वीडियो कंटेट का सहारा लिया जाता है । इसके बाद ये वीडियो कंटेंट अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन के लिए डाल दिए जाते हैं । इसमें website, social media marketing और programmatic advertising शामिल होते हैं ।
Mariox software pvt. Ltd भारत की एक लीडिंग Digital marketing agency है जो वीडियो डिजिटल मार्केट से जुड़ी हर सर्विस प्रदान करती है । इतना ही नहीं, आप चाहें सोशल मीडिया में किसी भी तरह के विज्ञापन (ऐड), कैंपेन या फिर प्रमोशन चलाना चाहते हों, या फिर आप अपनी ब्रैंंड वैल्यू के लिए वीडियो कंटेंट की ज़रूरत हो, कंपनी आपको मार्केट से सबसे सस्ते और आकर्षक ऑफर देकर ये सभी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है । सोशल मीडिया में एक तरीके नहीं बल्कि कईं तरीकों से video brand promotion कराई जा सकती है, जिसमें आपको एक ऐसा मझा हुआ खिलाड़ी चाहिए जो इस खेल का माहिर हो तभी आपके प्रोडक्ट और सर्विस की पहुंच लोगों तक आसानी और तेज़ी से पहुंचती है वरना आपका पैसा बरबाद हो सकता है, इसलिए अपने लिए जब भी चुनें बेस्ट ही चुनें । mariox software pvt.ltd आपको सर्विस देने के लिए हमेशा आपकी प्रतीक्षा करता है । चलिए जानते हैं इन सर्विस के बारे में -
App development
On-page services
Web App development
E-commerce Website development
SMM
Logo Design
Off -Page services
CMS Website development
Banner design
technical SEO services
IOS App development
Responsive Website development
Youtube ads
Canvas Design
Video marketing क्यों ज़रूरी है ?
वीडियो मार्केटिंग की अहमियत कितनी ज़रूरी है ये आज हर सर्विस प्रोवाइडर मान चुका है । साल 2021 में किए गए एक सर्वे की मानें तो video marketing content प्रोडक्ट और ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए सबसे मददगार साबित हुआ । वीडियो मार्केटिंग की इतनी ज़रूरी भूमिका इसलिए भी है क्योंकि ये ग्राहकों के बीच काफी वायरल होता है और इसकी पहुंच ज़्यादा से ज़्यादा है । 70 प्रतिशत ग्राहकों का कहना है कि वो किसी उत्पाद या ब्रैंड को जानने के लिए पढ़ने से ज़्यादा देखने वाला कंटेंट ही पसंंद करते हैं ।
चलिए अब जानते हैं कि video marketing के फायदे क्या हैं ?
- ग्राहक बढ़ाएं
Video marketing से आप अपनी ऑडियंस यानी ग्राहकों की संख्या बहुत आसानी से बढ़ा सकते हैं क्योंकि video content को ग्राहक कईं प्लेटफॉर्म पर देख लेता है । अगर वो movie stream कर रहा है, किसी प्रोडक्ट पेज पर विज़िट कर रहा है या सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर रहा है, हर जगह उसे वीडियो उपलब्ध हो सकता है ।
- लोगों का ध्यान खींचता है
क्योंकि video marketing का फैलाव यानि विस्तार इतना ज़्यादा है इसीलिए इसमें कईं तरह के आकर्षण मौजूद होते हैं, जैसे - मोशन, कलर, म्यूज़िक आदि जो हर टेक्स्ट और इमेज को बेहतर बना देते हैं और ग्राहक इससे बाकि मार्केटिंग के अलावा बेहतर तरीके से जुड़ता है ।
- अटरैक्टिव कॉन्टेंट मार्कटिंग
Video marketing में सिर्फ विज्ञापन यानी ऐड ही नहीं आते बल्कि ये कॉन्टेंट को फैलाने का सबसे शानदार तरीका है । आज भी जो कॉन्टेंट एजुकेशनल वीडियो को ध्यान में रखकर वीडियो फॉर्मेट में बनाया जाता है वो सबसे ज़्यादा वायरल होता है । इस वीडियो कॉन्टेंट का फायदा ये हुआ कि बाकि कॉन्टेंट के मुकाबले ये कॉन्टेंट सबसे ज़्यादा लोगों तक पहुंचा और वायरल हुआ । इससे कंपनी और और ज़्यादा वीडियो कॉन्टेंट बनाने की प्रेरणा मिली और धीरे-धीरे उनकी सेल बढ़ गई है । अगर आपकी एक वीडियो वायरल होती है तो आपको साइट पर ज़्यादा ऑर्गेनिक ट्रेफिक मिलेगा और ये आपकी SEO स्ट्रेटजी का एक बेहतर टूल साबित होगा ।
- अपने उत्पाद और ब्रैंड का प्रदर्शन करें
आप अपनी वीडियो में अपने उत्पाद के फायदे और उसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दे सकते हैं । ऐसी प्रमोशन कभी भी टेक्स्ट और इमेज के द्वारा नहीं की जा सकती है । अपने उत्पाद के प्रदर्शन की ऐसी वीडियो यदि आप बनाते हैं तो आपके ग्राहकों तक ये जानकारी पहुंचती है कि वो लिए गए उत्पाद को कैसे इस्तेमाल करें, कितना करें और कब तक करें जो उनके लिए ज़रूरी है । ऐसे वीडियो फॉर्मेट कंटेंट को जनता बहुत ज़रूरत होती है ।