You are here

gagoro2's blog

Dainik Khabar Live

Submitted by gagoro2 on Fri, 03/22/2024 - 21:08

Chirag Paswan ने किया हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं “मोदी के हनुमान”
Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वो बिहार की हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर उनके पिता का काफी दबदबा रहा और उनके पिता के बाद उनके चाचा भी इस सीट से सांसद रहे। चिराग पासवान पहले एक एक्टर थे। उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक का सफर तय किया। उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और किसी का कोई कर्ज नहीं है। आइए जानते हैं कि चिराग पासवान कितनी संपत्ति के मालिक हैं

Subscribe to RSS - gagoro2's blog