You are here

समय प्रबंधन के 10 आसान टिप्स

1 परीक्षा के समय एक टाइम टेबल जरूर बनाएं। इस टाइम टेबल में आप अपने दैनिक कार्यों को समयबद्ध कर दें तथा उसी का पालन हर दिन करें।
2 इस समय सारणी में आप अपनी प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का विभाजन करें तथा जो कार्य बेहद जरूरी है उन्हें अपनी चेक लिस्ट में सबसे ऊपर रखें।
3 शुरुआत से ही परीक्षाओं की तैयारी करना शुरू कर दे। थोड़ा-थोड़ा पढ़ने से आप समय रहते अपने सिलेबस को पूरा कर पाएंगे।
4 अपनी रोजाना की पढ़ाई के दौरान उस विषय को लेकर नोट्स बनाते रहे। नोट्स की मदद से आपको परीक्षा के दौरान मोटी-मोटी किताबों को पढ़ने की जरूरी नहीं पड़ेगी।
5 अपने पूरे पाठ्यक्रम को समय के आधार पर बांट दें। उन विषयों को अधिक समय दे जो आपको कठिन लगते हैं तथा उन विषयों को कम समय दें जो आपको सरल लगते हैं।
6 सबसे पहले आसान विषयों को तैयार करना शुरू करें। उसके बाद आप कठिन विषयों को समय दें क्योंकि आसान विषयों की तैयारी में ज्यादा समय नहीं लगता जबकि कठिन विषयों को तैयार करने में अपेक्षाकृत ज्यादा समय लग जाता है।
7 परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय होने पर सिलेबस के हिसाब से पढ़ने के बजाय सिर्फ प्रश्न पत्रों के हिसाब से पढ़ाई करें। जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे।
8 अपनी पढ़ाई को कभी भी कल पर ना छोड़ें क्योंकि यह प्रवृत्ति आगे जाकर आपकी आदत बन जाती है जिससे आप समय रहते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते।
9 पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया तथा अपने फोन से दूरी बना ले क्योंकि यह वे चीजें हैं जो सबसे ज्यादा समय बर्बाद करती हैं।
10 पढ़ाई के दौरान अपने ब्रेक लेने के समय का निर्धारण कर ले। ज्यादा लंबा ब्रेक कभी न लें।

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - परीक्षा के लिए कैसे करें समय प्रबंधन